Home » देश » UTTARPRADESH » BULANDSHAR » बुलन्दशहर: व्यापारी से 20 लाख की फिरौती मांगने वाले दो नाबालिग पकड़े गए

बुलन्दशहर: व्यापारी से 20 लाख की फिरौती मांगने वाले दो नाबालिग पकड़े गए

दिनांक: 17 मई, 2025 | 

बुलन्दशहर – थाना अहमदगढ़ क्षेत्र में एक व्यापारी से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया है।

वादी संजय कुमार अग्रवाल, निवासी ग्राम व थाना अहमदगढ़, ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दिनांक 16 मई की रात उसे और उसके पुत्र को अज्ञात लोगों द्वारा मोबाइल कॉल और व्हाट्सएप ऑडियो क्लिप भेजकर 20 लाख रुपये की मांग की गई थी। साथ ही पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।

सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना अहमदगढ़ पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो बाल अपचारियों को 17 मई को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में दोनों नाबालिगों ने स्वीकार किया कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक रील देखकर इस तरह की हरकत को अंजाम दिया।

बरामदगी:

  • घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन।

आरोपियों की अगली कार्यवाही:
बाल अपचारियों को बाल न्याय प्रणाली के तहत थाने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।

टीमें शामिल रही:

स्वाट टीम:

  • श्री राहुल चौधरी (प्रभारी स्वाट टीम)

  • हे0का0 कपिल नैन, प्रदीप कुमार, निकुंज यादव, राहुल त्यागी, मनीष त्यागी, मौ0 आरिफ

  • का0 रोहित कुमार, नरेन्द्र कुमार, सचिन चौहान, श्याम सुंदर

थाना अहमदगढ़ पुलिस टीम:

  • श्री प्रेम चन्द शर्मा (प्रभारी निरीक्षक)

  • व0उ0नि0 श्री महोसिन, उ0नि0 सतीश कुमार

  • हे0का0 विपिन, हे0का0 सुनील

पुलिस द्वारा की गई तत्परता से एक बड़ी वारदात टल गई है। मामले की जांच जारी है।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन
संबंधित बातम्या