भारत सरकार के निर्देशानुसार अक्टूबर माह को राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के रूप में पूरे देश में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) द्वारा विशेष कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है।
इसी के तहत आज दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को जनपद बुलन्दशहर में अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री नरेश कुमार के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत मुस्लिम इंटर कॉलेज में साइबर सेफ्टी रन अभियान आयोजित किया गया।
इस अभियान के दौरान एएसपी नरेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव और जागरूकता की शपथ दिलाई तथा साइबर सुरक्षा के मूल मंत्र — “सोचिए, समझिए और क्लिक कीजिए” का संदेश दिया।
“5000 छात्रों ने ली साइबर सुरक्षा की शपथ — Cyber Safety Run बना चर्चा का विषय!”
बताया गया कि जनपद के सभी थानों की साइबर सेल द्वारा अलग-अलग स्कूलों, कॉलेजों, बैंकों और ग्राम चौपालों में भी जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
अब तक लगभग 69 स्कूलों में 5000 छात्रों, 74 ग्राम चौपालों में 2500 ग्रामीणों, 51 बैंकों के कर्मचारियों सहित ज्वेलर्स और आम नागरिकों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा चुका है।
अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री नरेश कुमार ने कहा कि “साइबर अपराधों से बचाव का सबसे बड़ा उपाय जागरूकता है। किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और अपनी निजी जानकारी साझा न करें।”
“बुलन्दशहर में एएसपी नरेश कुमार ने दिलाई साइबर सुरक्षा की शपथ — देखिए पूरा वीडियो!”
