Home » देश » UTTARPRADESH » BULANDSHAR » बुलन्दशहर पुलिस की सराहनीय पहल — गुमशुदा 18 मोबाइल फोन बरामद, स्वामियों को किए सुपुर्द

बुलन्दशहर पुलिस की सराहनीय पहल — गुमशुदा 18 मोबाइल फोन बरामद, स्वामियों को किए सुपुर्द

बुलन्दशहर, 03 मई 2025।
जनपद बुलन्दशहर की कोतवाली नगर पुलिस ने एक और सराहनीय कार्य करते हुए जनता का विश्वास जीतने वाला कदम उठाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह के आदेश व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने गुमशुदा मोबाइल फोन की तलाश में उल्लेखनीय कार्य किया है।

लगभग 3.60 लाख रुपये मूल्य के मोबाइल किए गए वापस, CEIR पोर्टल के माध्यम से सफलता

पुलिस टीम ने CEIR पोर्टल (Central Equipment Identity Register) की सहायता से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 18 खोए/चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी अनुमानित कुल कीमत लगभग ₹3,60,000 (तीन लाख साठ हजार रुपये) है।

बरामद किए गए सभी मोबाइल फोनों को आज दिनांक 03 मई 2025 को उनके वास्तविक स्वामियों को विधिवत सुपुर्द कर दिया गया। मोबाइल प्राप्त करने पर लोगों ने बुलन्दशहर पुलिस का आभार प्रकट किया और इस पहल की दिल खोलकर सराहना की।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन
संबंधित बातम्या