बुलन्दशहर, 03 मई 2025।
जनपद बुलन्दशहर में अपराध पर लगाम कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली नगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मामन रोड स्थित दफाउल्ला के आम के बाग में बने एक कमरे पर छापा मारकर दो शातिर असलहा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं।
शहजाद उर्फ सुक्का के खिलाफ दर्ज हैं हत्या, लूट, गैंगस्टर और एनडीपीएस एक्ट सहित 18 संगीन मुकदमे
बरामदगी में शामिल हैं:
-
04 अवैध पिस्टल (.32 बोर)
-
02 जिन्दा कारतूस
-
04 अवैध तमंचे (.315 बोर)
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:
-
शहजाद उर्फ सुक्का पुत्र हफीजुल्ला — मूल निवासी मेरठ, वर्तमान में बुलन्दशहर के लाल तालाब क्षेत्र में रह रहा था।
-
अफसार पुत्र ईशाक — निवासी मोहल्ला फैसलाबाद, थाना कोतवाली नगर, बुलन्दशहर।
शहजाद उर्फ सुक्का: इतिहास शीट का जीवंत उदाहरण
शहजाद उर्फ सुक्का का आपराधिक इतिहास चौंकाने वाला है। उसके विरुद्ध 18 से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, शस्त्र अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर एक्ट जैसी संगीन धाराएं शामिल हैं। यह अभियुक्त पहले भी कई बार जेल जा चुका है और पुलिस की निगरानी सूची में शामिल था।
थाना कोतवाली नगर पुलिस की कार्रवाई सराहनीय
इस साहसिक कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में शामिल थे:
-
प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह राठौर
-
उपनिरीक्षक आदेश कुमार एवं मुनेशपाल सिंह
-
हे0का0 मोहित कुमार, हितेश कुमार, कुलदीप राठी
-
का0 सुधीर कुमार
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद यह खुलासा भी हुआ है कि ये शस्त्र पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी सप्लाई किए जाने थे। फिलहाल दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह गिरफ्तारी जनपद में अवैध हथियारों की आपूर्ति पर एक बड़ी चोट है और आगे भी इसी तरह की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
