बुलन्दशहर, दिनांक 03 मई 2025:
थाना गुलावठी क्षेत्र में “ऑपरेशन मुस्कान” के अंतर्गत एक सराहनीय कार्य करते हुए पुलिस ने 10 वर्षीय मंदबुद्धि गुमशुदा बच्ची को सकुशल उसके परिजनों से मिलवाया।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 03 मई 2025 को गुलावठी क्षेत्र में दो स्थानीय व्यक्तियों को एक मंदबुद्धि बच्ची लावारिस हालत में घूमती हुई मिली। इस पर उन्होंने तत्परता दिखाते हुए बच्ची को थाना गुलावठी पहुंचाया।
गुलावठी पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची की पहचान हेतु बाजार क्षेत्रों में पूछताछ की तथा सोशल मीडिया का सहारा लेकर परिजनों की जानकारी प्राप्त की। अथक प्रयासों के बाद बच्ची के परिजनों का पता लगाकर उसे सकुशल सुपुर्द किया गया।
बच्ची को पाकर परिजनों की आंखें भर आईं और उन्होंने गुलावठी पुलिस का हृदय से धन्यवाद किया। स्थानीय नागरिकों ने भी पुलिस की इस संवेदनशील एवं सराहनीय पहल की प्रशंसा की।
इस सराहनीय कार्य में शामिल पुलिस टीम:
-
श्रीमती सुनिता मलिक, प्रभारी निरीक्षक, थाना गुलावठी
-
उप निरीक्षक राहुल कुमार
-
महिला कांस्टेबल प्रिया
“ऑपरेशन मुस्कान” के माध्यम से गुलावठी पुलिस द्वारा मानवीय संवेदनाओं को प्राथमिकता देते हुए जो कार्य किया गया, वह पूरे जनपद के लिए प्रेरणास्रोत है।
