मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश): सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चालान की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें एक स्कूटर पर ₹20.74 लाख का चालान काटा गया था। इस फोटो को देखकर लोग हैरान रह गए। मामला तूल पकड़ते ही पुलिस हरकत में आई। जांच के बाद पता चला कि यह इंस्पेक्टर की टाइपिंग मिस्टेक थी।
पुलिस के मुताबिक, चालान की असल रकम ₹4,000 थी, लेकिन सिस्टम में गलती से ₹20,74,500 दर्ज हो गया। वायरल पोस्ट के बाद विभाग ने तुरंत गलती सुधारते हुए नया चालान जारी किया।
घटना ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है—लोग कह रहे हैं कि “अगर ऐसी गलती कार में होती तो शायद बेचनी पड़ जाती!” वहीं, पुलिस ने कहा है कि “मानव त्रुटि हुई, जिसे तुरंत सुधार लिया गया है।”

