शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर बनी देश की पहली नाइट लैंडिंग हवाई पट्टी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को निरीक्षण किया। यह 3.5 किलोमीटर लंबी अत्याधुनिक पट्टी लड़ाकू विमानों के दिन और रात में अभ्यास और आपातकालीन लैंडिंग के लिए तैयार कर ली गई है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
हवाई पट्टी के दोनों ओर करीब 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे आवागमन की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और किसी भी आपराधिक घटना की स्थिति में पुलिस तुरंत कार्रवाई कर सकेगी।
गंगा एक्सप्रेसवे का होगा बड़ा विस्तार
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा एक्सप्रेसवे के विस्तार की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस एक्सप्रेसवे को प्रयागराज से गाजीपुर तक और मेरठ से हरिद्वार तक बढ़ाया जाएगा। शाहजहांपुर में एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक हब स्थापित किया जाएगा, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा मिलेगी।
बुंदेलखंड को भी मिलेगा फायदा
मुख्यमंत्री ने कहा कि फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे के माध्यम से बुंदेलखंड को भी गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। इससे बुंदेलखंड में औद्योगिक विकास को बल मिलेगा।
निर्माण कार्य नवंबर 2025 तक होगा पूरा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भरोसा जताया कि गंगा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि इसका निर्माण कार्य नवंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।
