Home » देश » UTTARPRADESH » SHRAVASTI » SHRAVASTI: अस्पतालों में बढ़ाई जा रही अग्निसुरक्षा की सजगता — श्रावस्ती में फायर सर्विस टीम द्वारा मॉक ड्रिल एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

SHRAVASTI: अस्पतालों में बढ़ाई जा रही अग्निसुरक्षा की सजगता — श्रावस्ती में फायर सर्विस टीम द्वारा मॉक ड्रिल एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

श्रावस्ती, 29 अप्रैल 2025
जनपद श्रावस्ती में पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम चौरसिया के कुशल निर्देशन में अस्पताल परिसरों की अग्निसुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी और सुदृढ़ बनाने हेतु फायर सर्विस टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 28 अप्रैल 2025 को अग्निशमन अधिकारी श्री संजय जायसवाल के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) गिलौला में एक मॉक ड्रिल और प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मॉक ड्रिल की प्रमुख विशेषताएं:

  • आग लगने की स्थिति में तत्काल प्रतिक्रिया और सुरक्षित निकासी के व्यावहारिक अभ्यास

  • चिकित्सकीय स्टाफ व कर्मचारियों की भूमिका को स्पष्ट करते हुए आवश्यक प्राथमिक अग्निशमन उपायों की ट्रेनिंग

  • अग्निशमन यंत्रों (फायर एक्सटिंग्विशर) की कार्यप्रणाली और उपयोग की विधि का प्रदर्शन

  • अस्पताल परिसर में मौजूद स्टाफ और नागरिकों को जागरूक करने हेतु विशेष सत्र

सीएचसी इकौना एवं लक्ष्मनपुर में सुरक्षा निरीक्षण:

मॉक ड्रिल के उपरांत फायर सर्विस टीम द्वारा सीएचसी इकौना और सीएचसी लक्ष्मनपुर का भी निरीक्षण किया गया, जहां उपलब्ध अग्निसुरक्षा उपकरणों, निकासी मार्गों व आपातकालीन तैयारियों का सूक्ष्म मूल्यांकन किया गया।

सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में अहम पहल:

यह अभियान अस्पताल स्टाफ की सजगता और आपात स्थितियों में तत्परता को बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसके माध्यम से जनपद श्रावस्ती में एक सुरक्षित चिकित्सा वातावरण के निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाया जा रहा है।

फायर सर्विस विभाग ने स्पष्ट किया कि यह प्रशिक्षण अभियान आगे भी विभिन्न संस्थानों में जारी रहेगा, जिससे जनमानस को अग्निसुरक्षा के प्रति जागरूक और तैयार किया जा सके।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन
संबंधित बातम्या