पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के कुशल निर्देशन में दिनांक 10.03.2025 को थाना सेहरामऊ उत्तरी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 24/2025 धारा 303(2) बीएनएस, 3/5/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम व ।। पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित अभियुक्त छोटे पुत्र दरोगे निवासी ग्राम मोहराई थाना सेहरामऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत को एक अदद अवैध 315 बोर तमंचा व एक कारतूस सहित ग्राम धनेगा पुलिया निकट पूरनपुर-खुटार हाईवे से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना सेहरामऊ उत्तरी पर मु0अ0सं0 26/2025 धारा 3/25 शस्त्र अधि० पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभि० द्वारा अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि दिनांक 03.03.2025 को मै व मेरे साथी दोपहर के समय ग्राम हरियापुर में बैल खरीदने के बहाने गए थे, वहां पर बैल देखा बैल काफी बड़ा था। उस समय मै वापस अपने साथियों के साथ छोटे के घर ग्राम मोहराई में चला गया। वहाँ पर हमने जकील व हसमुल्ला तथा जमीलू के साथ रात्रि में बैल को चोरी करने की योजना बनायी। हम लोग छोटे के साथ ग्राम हरियापुर गये, गाँव में बैल को छोटे, बिलाल व रफीक के द्वारा खोल लिया गया तथा बैल के गले में जो घण्टी बधी थी उसे खोलकर रफीक को दे दिया, फिर बैल को लेकर खेतों-खेतों होते हुए धनेगा के पास आ गये वहाँ पर जमीलू खाँ व जकील व हसमुल्ला भी मिल गये फिर हम सभी लोगों ने बैल को धनेगा एवं मंगतपुर गाँव के खेतों में ले जाकर पैर बाँधकर उसका वध कर दिया। मेरे सभी साथी गिरफ्तार हो चुके है। यह तमंचा व कारतूस मैं अपनी सुरक्षा के लिए साथ रखता था।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-छोटे पुत्र दरोगे निवासी ग्राम मोहराई थाना सेहरामऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम1- 30 नि0 श्री संतोष कुमार2- हे0 का0 महेन्द्र पाल सिंह3- का0 अशोक कुमार4- का0 सोनू
