पीलीभीत, 09 अप्रैल 2025:
जनपद पीलीभीत में अपराधों की रोकथाम एवं अवैध शस्त्रों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन में थाना कोतवाली की पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को देशी तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने मोहल्ला मदीनाशाह स्थित देशी शराब ठेके के पास से अभियुक्त बब्लू कश्यप पुत्र हरीशचंद्र कश्यप निवासी मोहल्ला मदीनाशाह, थाना कोतवाली, जनपद पीलीभीत को एक अवध निर्मित 315 बोर तमंचे के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के पश्चात अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 121/25, धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि अभियुक्त का आपराधिक इतिहास पहले से रहा है। उस पर पूर्व में भी मु0अ0सं0 372/2011, धारा 324/504 भा.दं.वि. व 3(1)/X SC/ST Act के अंतर्गत मुकदमा दर्ज है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे:
-
उ0नि0 श्री देवेंद्र सिंह राणा
-
का0 ललित कुमार
-
मा0का0 राजकुमारी
थाना कोतवाली पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था की मजबूती का संदेश गया है एवं अवैध शस्त्रों की तस्करी पर अंकुश लगाने में सफलता प्राप्त हुई है।
