ब्रेकिंग न्यूज़ – पीलीभीत, सखिया मंदिर:
पीलीभीत के चर्चित सखिया मंदिर (डॉक्टर ब्रह्मदेव मंदिर) पर आयोजित अंधविश्वास के चलते लग रहे मेले को एडीएम ऋतु पुनिया ने तत्काल प्रभाव से बंद करवा दिया।
शनिवार को एडीएम ऋतु पुनिया, एसडीएम नागेंद्र पाण्डेय और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सरकारी भूमि पर लगे सैकड़ों स्टॉल्स हटवाकर आम जनमानस का आवागमन बंद कराया।
एडीएम ने कहा कि अंधविश्वास के कारण लोग यहां इकट्ठे हो रहे हैं और भारी भीड़ से कभी भी हादसा हो सकता है। इस स्थान पर चढ़ावे को लेकर विवाद अक्सर उठते रहे हैं। महंत सत्यगिरी ने बताया कि समिति के पिता-पुत्र ने चढ़ावे की रकम हड़पने की शिकायत दर्ज कराई है।
एडीएम ने सख्त कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया। सरकारी भूमि पर लगे पेड़ काटने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा। उन्होंने एसडीएम नागेंद्र पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी प्रगति चौहान को निर्देश दिए कि किसी भी हालत में मेला नहीं लगना चाहिए और बैरियर लगाकर आवागमन बंद किया जाए।
इस मौके पर बीसलपुर कोतवाली पुलिस, दियूरिया कोतवाली पुलिस और लेखपाल भी मौजूद रहे।
➡️ सखिया मंदिर मेला बंद, सरकारी भूमि पर अंधविश्वास खत्म, प्रशासन ने दिखाई कड़ी कार्रवाई।
