मथुरा, 22 अप्रैल 2025
पहल्गाम, जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष भारतीय नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से आज मथुरा में रिजर्व पुलिस लाइन स्थित पुलिस मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों द्वारा एक कैंडल मार्च निकाला गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक अपराध मथुरा एवं पुलिस उपाधीक्षक लाइन्स मथुरा ने किया।
छात्रों और शिक्षकों ने विद्यालय परिसर से एसएसपी आवास तक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला। मार्च के दौरान सभी प्रतिभागियों ने हाथों में जलती मोमबत्तियाँ लेकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया। एसएसपी आवास पहुँचने के बाद सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों और विद्यालय परिवार ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से हमले में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की मांग की।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर मुकाबला करने की प्रतिबद्धता भी जताई।
