मथुरा। थाना रिफाइनरी पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को 150 ग्राम नशीला पाउडर एल्प्राजोलम के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी शुक्रवार, 7 नवंबर 2025 को रेलवे स्टेशन रोड पर हाइवे कट से करीब 200 मीटर स्टेशन की ओर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान जाबिर अली पुत्र लाल मोहम्मद, निवासी जगदीशपुर थाना अन्तू, जिला प्रतापगढ़ (उम्र 28 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से नशीला पाउडर एल्प्राजोलम 150 ग्राम बरामद किया।
इस संबंध में मु.अ.सं. 340/25, धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अजय वर्मा, व0उ0नि0 राजेश कुमार, उ0नि0 लोकेन्द्र सिंह, उ0नि0 सुरेश चन्द्र, एवं का0 वीनेश कुमार शामिल रहे।
थाना रिफाइनरी पुलिस की इस कार्रवाई को नशे के नेटवर्क पर करारा प्रहार माना जा रहा है।
