सड़कों पर गोवंश और आवारा पशुओं के कारण होने वाले सड़क हादसों को रोकने के उद्देश्य से पशुपालन विभाग 20 अप्रैल से विशेष अभियान शुरू करने जा रहा है। इस अभियान के तहत एक माह तक राज्य के विभिन्न जिलों में गोवंश के गले में रेडियम पट्टियाँ लगाई जाएंगी, ताकि रात के समय या कम रोशनी में वाहन चालकों को दूर से ही जानवरों की उपस्थिति का पता चल सके।
पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने इस योजना की औपचारिक शुरुआत गोसाईंगंज में की थी, जहाँ पहली बार गोवंश के गले में रेडियम पट्टी पहनाई गई। अब यह अभियान 20 अप्रैल से 20 मई तक पूरे राज्य में चलेगा।
इस अभियान को ग्रामीण अंचलों में खास तौर पर चलाया जाएगा, जहाँ से राज्य, जिला और नेशनल हाईवे गुजरते हैं। जिले के पशुचिकित्साधिकारी किसानों और स्थानीय नागरिकों की मदद से इस कार्य को अंजाम देंगे।
अधिकारियों का मानना है कि यह पहल सड़कों पर होने वाले हादसों में कमी लाने में सहायक सिद्ध होगी और साथ ही गोवंश की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगी।
