Home » देश » UTTARPRADESH » BAREILLY » LUCKNOW: प्रदेश की 12 मण्डलीय खाद्य एवं औषधि प्रयोगशालाएं शीघ्र होंगी क्रियाशील, मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल योजना

LUCKNOW: प्रदेश की 12 मण्डलीय खाद्य एवं औषधि प्रयोगशालाएं शीघ्र होंगी क्रियाशील, मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल योजना

उत्तर प्रदेश शासन की प्राथमिक योजनाओं में शामिल मण्डलीय खाद्य एवं औषधि प्रयोगशालाओं एवं कार्यालय भवनों के निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने की दिशा में तेज़ी से कदम उठाए जा रहे हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा यू०पी० सिडको एवं यू०पी० प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड को निर्देशित किया गया है कि वे प्रदेश के 12 प्रमुख मण्डल मुख्यालयों में निर्मित भवनों में शेष अपूर्ण कार्यों को माह अप्रैल, 2025 तक पूर्ण कराएं।

निर्मित भवनों में गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, सहारनपुर, बरेली, प्रयागराज, अयोध्या, अलीगढ़, मिर्जापुर, बस्ती, झांसी एवं गोण्डा शामिल हैं। इन भवनों को विभाग को इस शर्त के साथ हस्तांतरित किया गया है कि अपूर्ण निर्माण कार्य संस्था स्तर से शीघ्र ही पूर्ण कर दिए जाएंगे।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने निर्देश दिया है कि निर्माण पूर्ण होते ही गठित समिति द्वारा कार्यों की गुणवत्ता की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाए, ताकि जनहित में इन प्रयोगशालाओं को यथाशीघ्र क्रियाशील किया जा सके और खाद्य व औषधि नमूनों की जांच प्रारम्भ की जा सके। इसके अतिरिक्त आज़मगढ़, बांदा एवं मुरादाबाद में निर्माणाधीन मण्डलीय प्रयोगशालाओं के कार्य भी इसी अवधि में पूर्ण कर विभाग को सौंपे जाने की अपेक्षा की गई है। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस योजना को प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल करते हुए इसे शीघ्र क्रियान्वयन हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन
संबंधित बातम्या