Home » देश » UTTARPRADESH » JAUNPUR » JAUNPUR:”OPERATION CONVICTION” के तहत जौनपुर में विभिन्न मामलों में दोषी अभियुक्तों को सजा

JAUNPUR:”OPERATION CONVICTION” के तहत जौनपुर में विभिन्न मामलों में दोषी अभियुक्तों को सजा

जौनपुर, 28 अप्रैल 2025
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान “OPERATION CONVICTION” के तहत पुलिस महानिदेशक महोदय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा विभिन्न मामलों में प्रभावी पैरवी की गई, जिसके परिणामस्वरूप जौनपुर के विभिन्न न्यायालयों द्वारा दोषी अभियुक्तों को सजा सुनाई गई। इस अभियान के अंतर्गत मॉनिटरिंग सेल और अभियोजन द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की गई, जिससे न्यायालयों से सजा मिली।

प्रथम मामले में, थाना सरायख्वाजा पुलिस द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0-290/2017 धारा 323/504 भादवि में तीन अभियुक्तों को दोषी करार दिया गया।
इन अभियुक्तों को न्यायालय द्वारा न्यायालय उठने तक के कारावास और 500-500 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया। अभियुक्तों के नाम निम्नलिखित हैं:

  • सिकन्दर पुत्र रामफेर

  • अंगेश पुत्र फिरतू

  • राजेश पुत्र रामआसरे

दूसरे मामले में, थाना पवारा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-66/1998 धारा 147/325/504/506/427 भादवि और 3(1)10 एससी एसटी एक्ट में दोषी पाए गए अभियुक्तों को भी सजा मिली।
इन अभियुक्तों को जेल में बिताई गई अवधि के कारावास और 5000-5000 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया। अभियुक्तों के नाम:

  • उदयराज दूबे पुत्र जगरनाथ दूबे

  • सुरेन्द्र दूबे पुत्र राजनाथ दूबे

  • सुबाष दूबे पुत्र उदयराज दूबे

  • वीरेन्द्र दूबे पुत्र राजदेव

तीसरे मामले में, थाना जफराबाद में पंजीकृत मु0अ0सं0-587/2013 धारा 363/366/376/323/34/504/506 भादवि और 4 पाक्सो एक्ट के आरोपी 1. मो0 अफसर और 2. मो0 इलियास को दोषी ठहराया गया।
मो0 अफसर को 10 वर्ष के कठोर कारावास और 52,000 रुपये के अर्थदंड, जबकि मो0 इलियास को 02 वर्ष के कठोर कारावास और 2000 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया।

चौथे मामले में, थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0-243/2019 धारा 3(1) यू पी गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी सोनू बनवासी को दोषी करार दिया गया।
सोनू को 2 वर्ष के कठोर कारावास और 5000 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया।

पुलिस टीम और अभियोजन की प्रभावी पैरवी:
पुलिस टीम और अभियोजन ने लगातार मामले की पैरवी की और न्यायालय से दोषी अभियुक्तों को सजा दिलवाने में सफलता प्राप्त की। यह अभियोजन और पुलिस विभाग की मिलजुल कर की गई मेहनत का नतीजा है, जिसके कारण अपराधियों को सजा मिली और समाज में कानून का राज स्थापित हुआ।


इस प्रकार की कार्यवाही से यह संदेश जाता है कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और न्याय दिलाने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन
संबंधित बातम्या