Home » देश » UTTARPRADESH » JAUNPUR » JAUNPUR: हत्या के मुकदमे में वांछित ₹50,000 के इनामी अभियुक्त इरफान को पुलिस व एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

JAUNPUR: हत्या के मुकदमे में वांछित ₹50,000 के इनामी अभियुक्त इरफान को पुलिस व एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

जौनपुर, 28 अप्रैल 2025:
थाना सरायख्वाजा पुलिस व एसटीएफ लखनऊ टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर हत्या के मुकदमे में वांछित ₹50,000 के इनामी अभियुक्त इरफान पुत्र असगर निवासी नसरुद्दीनपुर, थाना सरायख्वाजा, जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है।

पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में यह कार्यवाही की गई।

इरफान, वर्ष 2024 में दर्ज मु0अ0सं0 369/2024 धारा 137(2) बीएनएस (संशोधित धारा 103(1), 61(2), 140(2)) से संबंधित मुकदमे में वांछित था। अभियुक्त समेत अन्य साथियों ने मृतक आदर्श सिंह राजपूत का अपहरण पूर्व नियोजित योजना के तहत 28 सितंबर 2024 को किया था। अपहरण के बाद मृतक के फोन से उसके परिजनों को फिरौती के मैसेज भी भेजे गए थे। पहचान उजागर होने के भय से 28/29 सितंबर की रात को जनपद अम्बेडकर नगर के अकबरपुर क्षेत्र स्थित नहर में डुबोकर आदर्श की हत्या कर दी गई थी।

इस मामले में पूर्व में प्रदीप कश्यप, रवि प्रजापति और आरिफ अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। फरार चल रहा अभियुक्त इरफान को दिनांक 27 अप्रैल 2025 को कोठवार से जमुहाई जाने वाली रोड पर चांदी गहना मोड़ पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:

  • मु0अ0सं0 369/2024 धारा 137(2) बीएनएस (संशोधित धारा 103(1), 61(2), 140(2)) थाना सरायख्वाजा जौनपुर।

  • मु0अ0सं0 216/2024 धारा 457/380 भादवि थाना सरायख्वाजा जौनपुर।

  • मु0अ0सं0 101/2024 धारा 457/380 भादवि थाना सरायख्वाजा जौनपुर।

गिरफ्तारी करने वाली टीम:

  • प्र0नि0 विनय प्रकाश सिंह, थाना सरायख्वाजा जौनपुर

  • नि0 आदित्य कुमार सिंह, एसटीएफ प्रभारी लखनऊ

  • का0 अंगद बाबू, थाना सरायख्वाजा जौनपुर

  • का0 कृष्णानंद यादव, थाना सरायख्वाजा जौनपुर

  • हे0का0 सुनील कुमार सिंह, एसटीएफ लखनऊ

  • हे0का0 शेर बहादुर, एसटीएफ लखनऊ

गिरफ्तारी के उपरांत आवश्यक विधिक कार्रवाई कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा र

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन
संबंधित बातम्या