Home » देश » UTTARPRADESH » JAUNPUR » JAUNPUR: शातिर अपराधी सुभाष हरिजन अवैध तमंचा व कारतूस के साथ खेतासराय पुलिस के हत्थे चढ़ा

JAUNPUR: शातिर अपराधी सुभाष हरिजन अवैध तमंचा व कारतूस के साथ खेतासराय पुलिस के हत्थे चढ़ा

जौनपुर, 28 अप्रैल 2025।

जनपद जौनपुर में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना खेतासराय पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अन्तरजनपदीय शातिर और कुख्यात अपराधी सुभाष हरिजन पुत्र करिया हरिजन, निवासी ग्राम गरोठन, थाना खेतासराय को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तारी आज सुबह करीब 07:55 बजे टिकरीकला नहर पुलिया के पास की गई, जब पुलिस टीम ने उसे 01 अवैध तमंचा (.315 बोर) और 01 जिन्दा कारतूस (.315 बोर) के साथ दबोच लिया। उसके खिलाफ थाना खेतासराय पर मु0अ0सं0-84/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेजा जा रहा है।

कुख्यात इतिहास
गिरफ्तार अपराधी सुभाष हरिजन के खिलाफ जौनपुर, आजमगढ़ और अम्बेडकरनगर जिलों में करीब 40 से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। चोरी, डकैती, गौवध, गैंगेस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, हत्या का प्रयास और पाक्सो एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में वह वांछित रहा है।

सुभाष हरिजन पर दर्ज प्रमुख मुकदमों में थाना मालीपुर, अहरौला, कंधरापुर, कप्तानगंज, गंभीरपुर, देवगाँव, बरदह, खुटहन, खेतासराय, गौराबादशाहपुर, चंदवक, मुंगराबादशाहपुर, सरायख्वाजा, कोतवाली जौनपुर आदि थानों में आपराधिक मामले शामिल हैं।

गिरफ्तारी टीम
इस सफलता में थाना खेतासराय के थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक कपिलदेव, कांस्टेबल विकेश चौहान और कांस्टेबल हरखनाथ यादव की विशेष भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जिले में अपराधमुक्त माहौल बनाने के लिए ऐसे अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन
संबंधित बातम्या