Home » देश » UTTARPRADESH » JAUNPUR » JAUNPUR: चन्दवक पुलिस को बड़ी सफलता, तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

JAUNPUR: चन्दवक पुलिस को बड़ी सफलता, तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

जौनपुर, 28 अप्रैल 2025
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के आदेशानुसार अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चन्दवक थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण में, थाना चन्दवक पुलिस टीम ने मु0अ0सं0-99/25 धारा 303(2), 317(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित तीन वांछित शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चन्दवक-हरिहरपुर मार्ग स्थित देशी शराब की दुकान के पास से अभियुक्तों को दबोच लिया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं:

  • इमरान हासमी उर्फ कल्लू पुत्र गुलाम निवासी खुज्जी, थाना चन्दवक, जौनपुर

  • नासिर पुत्र शमशुल निवासी बलरामगंज, थाना चोलापुर, वाराणसी

  • कल्लू उर्फ आजाद चौहान पुत्र विरेन्द्र चौहान निवासी लखनपुरा, थाना चोलापुर, वाराणसी

तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना चन्दवक पर मु0अ0सं0-99/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तारी के बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर सभी को माननीय न्यायालय भेज दिया गया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे अधिकारी:

  • प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह, थाना चन्दवक

  • उप निरीक्षक मदन शर्मा, थाना चन्दवक

  • उप निरीक्षक राजेश्वर पाण्डेय, थाना चन्दवक

  • हेड कांस्टेबल सन्तोष कुमार सिंह, थाना चन्दवक

चन्दवक पुलिस की इस सक्रियता से क्षेत्रीय जनता में सुरक्षा का भरोसा और अपराधियों में खौफ देखा जा रहा है।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन
संबंधित बातम्या