Home » देश » UTTARPRADESH » JAUNPUR » JAUNPUR:”ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत जौनपुर न्यायालय का फैसला: तीन अभियुक्तों को न्यायालय उठने तक की सजा व अर्थदण्ड

JAUNPUR:”ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत जौनपुर न्यायालय का फैसला: तीन अभियुक्तों को न्यायालय उठने तक की सजा व अर्थदण्ड

जौनपुर, 28 अप्रैल 2025:
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक महोदय लखनऊ द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के अंतर्गत प्रभावी पैरवी व सतत मॉनिटरिंग का सकारात्मक परिणाम सामने आया है। अभियोजन एवं मॉनिटरिंग सेल की सशक्त कार्यवाही के फलस्वरूप मा. विशेष न्यायालय जेएम द्वितीय, जौनपुर ने थाना सरायख्वाजा के एक मामले में तीन अभियुक्तों को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

मामला मु0अ0सं0-290/2017, धारा 323/504 भा.दं.वि. से जुड़ा है, जिसमें अभियुक्त 1. सिकन्दर पुत्र रामफेर, 2. अंगेश पुत्र फिरतू, एवं 3. राजेश पुत्र रामआसरे, निवासीगण जऱ्रो, थाना सरायख्वाजा, जौनपुर को प्रत्येक को न्यायालय उठने तक की सजा तथा 500-500 रुपये के जुर्माने से दंडित किया गया।

इस सफलता का श्रेय पुलिस व अभियोजन विभाग की समन्वित कार्यशैली एवं “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के तहत अपराधियों को शीघ्र सजा दिलाने के लिए की जा रही त्वरित एवं प्रभावी पैरवी को जाता है।

प्रमुख तथ्य:

  • तीनों अभियुक्तों को धारा 323/504 के तहत दोषी ठहराया गया।

  • न्यायालय ने उन्हें “न्यायालय उठने तक” की सजा सुनाई।

  • साथ ही, प्रत्येक पर 500-500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।

  • प्रभावी पैरवी के चलते मामला शीघ्र निर्णय तक पहुँचा।

“ऑपरेशन कन्विक्शन” जैसे अभियानों से न केवल अपराधियों में भय व्याप्त हो रहा है, बल्कि पीड़ितों को समयबद्ध न्याय भी मिल रहा है।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन
संबंधित बातम्या