न्यूयॉर्क मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, जुकरबर्ग ने संपत्ति के मामले में जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दिया है। जुकरबर्गकी कुल संपत्ति अब 206.2 अरब डॉलर तक पहुंच गई है। वर्तमान में अमेजन के सीईओ बेजोस की संपत्ति 205.1 अरब डॉलर है।मस्क से 50 अरब डॉलर पीछे : जुकरबर्ग संपत्ति के मामले में अभी टेस्ला प्रमुख एलन मस्क से 50 अरब डॉलर पीछे हैं। जुकरबर्ग की संपत्ति में इस साल 78 अरब डॉलर की वृद्धि दर्ज हुई है और इस साल वेल्थ इंडेक्स पर वह चार पायदान ऊपर चढ़े हैं। इस साल की शुरुआत से मेटा के शेयरों में 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिससे जुकरबर्ग की संपत्ति भी बढ़ी है।
मेनलो पार्क की शानदार ग्रोथ
मार्क जुकरबर्ग की इस कामयाबी के पीछे उनकी कंपनी मेनलो पार्क की शानदार ग्रोथ रही है। इस कंपनी के 13 प्रतिशत शेयर मार्क जुकरबर्ग के पास हैं। तो वहीं, इस साल मेनलो पार्क ने काफी मुनाफा कमाया है। जिसकी वजह से मार्क जुकरबर्ग की नेट वर्थ में ग्रोथ हुई है।
मेटा के शेयर में ग्रोथ
मेटा के शेयरों में दूसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर कमाई की है। बिक्री के आंकड़े और एआई चैटबॉट की कामयाबी के बाद 23% की वृद्धि आई। गुरुवार को कंपनी के शेयर 582.77 डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। इस कारण साल 2024 में मार्क जुकरबर्ग की नेट वर्थ 78 बिलियन डॉलर बढ़ गई है।
कौन है टॉप 10 सबसे अमीर आदमी?
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स ने आज यानी गुरुवार को दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के अनुसार, पहले नंबर पर एलन मस्क, दूसरे नंबर पर मार्क जुकरबर्ग और तीसरे नंबर पर जेफ बेजोस का नाम शामिल है।
इनके अलावा, चौथे नंबर पर बर्नार्ड अर्नाल्ट, पांचवे नंबर पर लैरी इल्लीजन, छठें बिल गेट्स, सातवें नंबर पर लैरी पेज, आठवें नंबर पर स्टीव बॉलमर, नौवें नंबर पर वॉरेन बफे और दसवें नंबर पर सर्गी ब्रिन का नाम शामिल है।