Home » देश » BUDAUN NEWS: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान से युवाओं के सपनों को पंख

BUDAUN NEWS: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान से युवाओं के सपनों को पंख

दायूँ: 16 जनवरी। कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के बारे में जनपद के अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करने वाले इच्छुक युवा व युवतियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों, बैंक अधिकारियों को विस्तार से जानकारी देने हेतु मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर किया गया।
प्रभारी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश विकास व आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान युवाओं के सपनों को हकीकत में बदलने का अवसर प्रदान करती है।
उन्होंने कहा कि योजना के सफलतापूर्वक संपादित होने पर बदायूं के युवा रोजगार मांगने वाले नहीं बल्कि रोजगार देने वाले हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का हर कदम उद्यमिता की ओर तथा हर युवा आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को भी मिल रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री युवा योजना विकास अभियान अंतर्गत हर वर्ष 01 लाख तथा 10 वर्षों में 10 लाख युवाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य है। योजना अंतर्गत रुपए 5 लाख तक का शत प्रतिशत ब्याज मुक्त ऋण बिना गारंटी के वित्त पोषण की तिथि से आगामी चार वर्षाें के लिए दिया जाएगा। योजना अंतर्गत उद्योग व सेवा परियोजनाओं को लगाया जा सकता है।
उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा योजना विकास अभियान अंतर्गत परियोजना लागत पर 10 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान भी उपलब्ध कराया जाएगा। सामान्य वर्ग के लाभार्थी को परियोजना लागत का 15 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग के लाभार्थी को 12.5 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति, जनजाति व दिव्यांग जन के लाभार्थी को परियोजना लागत का 10 प्रतिशत स्वयं के अंशदान के रूप में जमा करना होगा।
उन्होंने बताया कि योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश के ऐसे युवा व युवती जो अपने स्वयं का उद्यम लगाने के इच्छुक हो तथा जिनकी आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष की है तथा वह आठवीं कक्षा तक पास है। साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी उनके पास होना चाहिए। योजना के लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु वेबसाइट https://msme.up.gov.in है। योजना सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित है।


समाधान समिति के दिल्ली से आए प्रतिनिधि जयप्रकाश व लखनऊ से आए प्रतिनिधि दीपांकर ने पीपीटी के माध्यम से विस्तार से योजना के प्रत्येक बिंदुओं व पहलुओं पर जानकारी दी तथा अपना उद्यम लगाने वाले युवा और युवतियो की जिज्ञासाओं का विस्तार से उत्तर देकर उन्हें शांत भी किया।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपाध्याय, आईटीआई के प्रधानाचार्य एस0के0 वार्ष्णेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी, बैंक के प्रतिनिधि, युवक व युवतियां मौजूद रहे।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन
संबंधित बातम्या