Home » देश » UTTARPRADESH » BUDAUN » BUDAUN NEWS: बदायूं में करंट से किसान की मौत

BUDAUN NEWS: बदायूं में करंट से किसान की मौत

बदायूं में हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर किसान की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब किसान अपनी धान की पौध में पानी लगा रहा था। हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।

खेत की सिंचाई करते वक्त हादसा, अचानक टूटकर गिरी बिजली लाइन

हादसा बिनावर थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव में हुआ। यहां रहने वाले हीरालाल (38) पुत्र प्रेमपाल कश्यप गुरुवार रात अपनी धान की फसल में पानी लगाने गया था। इस दौरान खेत के ऊपर से गुजरकर जा रही हाइटेंशन लाइन अचानक गिर गई। वहीं हीरालाल इस लाइन के संपर्क में आकर मौके पर ही दम तोड़ गया।

एचटी लाइन टूटने का धमाका सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे तो वहां हीरालाल का शव पड़ा हुआ था। गांव वालों ने बिजलीघर को सूचना देकर पहले सप्लाई बंद कराई, जबकि इसके बाद शव को लाइन से अलग किया।

रोते-बिलखते पहुंचे परिजन

इधर, हादसे की जानकारी पर परिवार के लोग भी रोते-बिलखते मौके पर जा पहुंचे। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जबकि इसके बाद शव को घर ले गए। वहीं पुलिस भी पीछे से उनके घर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया। जबकि शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराकर उसे परिवार वालों को सौंपा है।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

HUF Registration Services In India
संबंधित बातम्या