Home » देश » UTTARPRADESH » BUDAUN » BUDAUN NEWS : बदायूं में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला

BUDAUN NEWS : बदायूं में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला

बदायूं में कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित अपने चेंबर में बैठे अधिवक्ता पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। मुवक्किल से भी जमकर मारपीट की गई। अधिवक्ता के मुताबिक हमलावर हथियारबंद थे और असलाहे दिखाते हुए वहां से भाग निकले। हालांकि साथी अधिवक्ताओं ने दो हमलावरों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। वहीं मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है।

क्लाइंट के विरोधी गुट ने चेंबर में बोला धावा, साथी वकीलों ने दो हमलावरों को दबोचा

घटनाक्रम सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में स्थित कलेक्ट्रेट परिसर का है। यहां अधिवक्ता भवन में वकीलों के चेंबर बने हुए हैं। अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह अपने चेंबर संख्या 79 में शाम के वक्त कोर्ट से आकर बैठे थे। तहरीर के मुताबिक मनोज कुमार अपने मुवक्किल हुसैनी निवासी गांव कुतरई थाना अलापुर से बातचीत कर रहे थे।इसी दौरान हुसैनी के विरोधी वहां आ धमके। इनकी संख्या आधा दर्जन के आसपास थी। सभी ने एकसाथ यह कहते हुए अधिवक्ता पर हमला कर दिया कि आज तुझे वकालत करने लायक नहीं छोड़ेंगे। इसी बीच एक हमलावर ने तमंचा निकालकर फायर किया लेकिन गनीमत रही कि कारतूस मिस हो गया। इस पर हमलावर ने उनकी कनपटी पर तमंचे की नाल मारी। पास मौजूद उनकी जूनियर पर भी हमला किया गया।

अचानक मची अफरातफरी

वकील पर हमले के बाद अचानक अधिवक्ता भवन में अफरातफरी का माहौल हो गया। आसपास मौजूद अधिवक्ता मौके पर पहुंचे और बामुश्किल मनोज कुमार को हमलावरों से बचाया। इसी बीच कुछ हमलावर वकीलों को असलाहे दिखाते हुए वहां से भाग गए, जबकि दो को घेरकर पकड़ लिया। बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है। एसएचओ सिविल लाइंस संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

 

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

HUF Registration Services In India
संबंधित बातम्या