बदायूँ 30 दिसंबर। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देशित किया कि ग्रामों में कराए गए हर घर नल के कार्यों का प्रमाणीकरण का कार्य प्राथमिकता पर कराया जाए। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्तापरक ढंग से करने व तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए कहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल के कार्यों में तत्परता लाई जाए तथा जो भी कार्य कराए जाएं वह पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराए जाए। उन्होंने योजना अंतर्गत ग्रामों में प्रधान व सचिव से प्राथमिकता पर किए गए कार्यों का प्रमाणीकरण कराने के निर्देश दिए।
अधिशासी अभियंता जल निगम नरेंद्र वर्मा ने बताया कि जनपद में जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल के अंतर्गत 583 राजस्व ग्रामों में कार्य पूर्ण हो गया जिनमें से 248 ग्रामों का सत्यापन संबंधित प्रधान व सचिव द्वारा कर दिया गया है शेष पर कार्य जारी है। इस अवसर पर अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।