Home » देश » UTTARPRADESH » BUDAUN » BUDAUN NEWS :गोकशी का 25 हजार का इनामी तस्कर गिरफ्तार

BUDAUN NEWS :गोकशी का 25 हजार का इनामी तस्कर गिरफ्तार

बदायूं पुलिस ने गोकशी के एक बड़े मामले में 25 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

मामला 24 दिसंबर का है, जब जरीफनगर इलाके में तस्करों ने गोवंश का वध किया था। पुलिस की जांच में चार लोगों की पहचान हुई – कर्रू उर्फ कल्यान, मुस्लिम, मोहम्मद आलम और फखरे आलम। इनमें से कर्रू को 27 दिसंबर और मोहम्मद आलम को 31 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया गया था। मुस्लिम और फखरे आलम फरार थे।

एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने मुस्लिम की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने इस्लामनगर-सहसवान रोड पर जरीफनगर तिराहे के पास गांव नाधा से मुस्लिम को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उनका गैंग गोवंश का वध करके मुस्लिम बाहुल्य गांवों में मांस की होम डिलीवरी करता था। साथियों की गिरफ्तारी के बाद से वह जंगलों में छिपा हुआ था।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन
संबंधित बातम्या