बदायूं में केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा की तस्वीर फेसबुक पर अपलोड करके उस पर आपत्तिजनक पोस्ट की गई। मामले की तहरीर पर पुलिस ने इस प्रकरण में तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। जबकि आज दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जबकि तीसरे की तलाश की जा रही है।
पूरा मामला उझानी कोतवाली इलाके का है। उझानी के भाजपा युवा मोर्चा के मंडलाध्यक्ष विवेक राष्ट्रवादी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 25 फरवरी को सोशल मीडिया पर शाक्य मनवीर व रूपेश शाक्य नाम के युवकों ने फेसबुक पर केंद्रीय मंत्री की फोटो व आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड की। वहीं इनके तीसरे साथी गौरव ने इसकी रील बनाई। भाजपाइयों की नजर इस पोस्ट पर गई तो आक्रोशित हो गए।
इधर, विवेक ने आरोपी पक्ष के मोबाइल पर कॉल करके इसकी वजह पूछी तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए गालीगलौज की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। जबकि आज मनवीर को उझानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं रूपेश कादरचौक थाना क्षेत्र का रहने वाला है। ऐसे में कादरचौक थाने की पुलिस ने रूपेश को धर दबोचा। इधर, तीसरे आरोपी गौरव की पुलिस तलाश कर रही है।
