जिलाधिकारी बदायूँ के आदेश के क्रम में सहायक आयुक्त (खाद्य)-II सी0एल0 यादव व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में नवरात्रि पर्व एवं आगामी अन्य पर्वों के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थो की उपलब्धता हेतु जनपद बदायूँ में मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थो की बिक्री पर प्रभावी रोकथाम हेतु चलाये जाने वाले विशेष अभियान के क्रम में जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से विशेष अभियान के दौरान विभिन्न खाद्य परिसरों से कुल 05 खाद्य पदार्थो के नमूने वास्ते जाँच हेतु संग्रहित किए गए। आमजनमानस को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया।
कार्यवाही की गई गोपी चैक बदायूॅ स्थित सुभाष किराना स्टोर से साबुदाना ,मूलचन्द्र मिष्ठान भण्डार से पेड़ा ,फर्म इन्द्रेश कुमार वरूण कुमार से कुट्टू आटा ,पुलिस लाइन चैराहा स्थित बालाजी स्वीट्स से लौंज ,बिसौली आसफपुर रोड से वाहन से मिश्रित दूध का नमूना।
उक्त संग्रहित किए गए नमूनों को वास्ते जाँच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। समस्त खाद्य कारोबारकर्ताआंे को खाद्य पदार्थो को ढककर रखने, दुकानों में साफ-सफाई रखने, शुद्व एवं गुणवत्ता पूर्वक खाद्य पदार्थो को बेंचने, बिना लाइसेंस के खाद्य कारोबार नही संचालित करने के कड़े निर्देश दिए गए। मौके पर उपस्थित आम जनमानस को अपमिश्रण से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया गया।
टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य)-II सी0एल0 यादव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर0पी0 सिंह एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण सत्येन्द्र सिंह तोमर, राजेन्द्र नाथ मिश्रा एवं आजाद कुमार मौजूद रहे।