बदायूं में नवादा बिजलीघर पर तैनात एसडीओ समेत टीजीटू के साथ कुछ लोगों ने शुक्रवार शाम हाथापाई कर दी। वहां रखे सरकारी दस्तावेज भी फाड़े गए। ये लोग एक ही परिवार के हैं और बिजली का बिल ठीक कराने आए थे। यहां अफसरों ने सिस्टम में सर्वर प्राब्लम का हवाला देते हुए दूसरे दिन बुलाया तो आरोपी हमलावर हो गए। मामले की तहरीर पर देर रात सिविल लाइंस थाना पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। इनमें दो अज्ञात शामिल हैं।
शहर के नवादा बिजलीघर के एसडीओ पूरन चंद्र सिंह की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक, निरंजनपुर गांव निवासी उपभोक्ता रेशमा पत्नी बादशाह ने अपने बिजली बिल में संशोधन के लिए गुरुवार को प्रार्थना पत्र दिया था। टीम ने सिस्टम पर चेक किया और 29 हजार 105 रुपये का संशोधित बिल बना दिया गया।
हालांकि उपभोक्ता को इससे संतुष्टि नहीं हुई और उन्होंने एक्सईएन प्रथम संजीव कुमार के यहां एप्लीकेशन दी। एक्सईएन ने सिस्टम पर चेक करने के बाद बिल में छह सौ रुपये की धनराशि और कम करने का मौखिक निर्देश एसडीओ को दिया। इधर, उपभोक्ता ने 28 हजार 505 रुपये का बिल जनसेवा केंद्र के जरिये पॊवर कारपोरेशन को जमा कर दिया।
ऐसे बिगड़ी बात उपभोक्ता का पति समेत बेटा और दो अन्य लोग बिजलीघर पहुंचे और छह सौ रुपये कम करने की बात कही। चूंकि उस वक्त पॊवर कारपोरेशन की वेबसाइट डाउन थी, ऐसे में सही स्थिति पता नहीं लगी। जबकि वेबसाइट चली भी तो जनसेवा केंद्र से जमा किया गया बिल क्लीयर नहीं दिखा। ऐसे में उन्हें 24 घंटे बाद आने को कहा गया। इसी बात उपभोक्ता के पति व पुत्र व दो अज्ञात भड़क गए और गाली गलौज करने हुए टीजी-टू प्रमोद कुमार समेत एसडीओ से हाथापाई करने लगे।