Home » देश » UTTARPRADESH » BAREILLY » BUDAUN NEWS:डीएम ने की चकबंदी विभाग के कार्यों की समीक्षा

BUDAUN NEWS:डीएम ने की चकबंदी विभाग के कार्यों की समीक्षा

बदायूँः 10 दिसम्बर। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में चकबंदी विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को विभिन्न चकबन्दी न्यायालयों में विचाराधीन वादों में से पुराने वादों को प्राथमिकता पर निस्तारित करने व आई0जी0आर0एस0 संदर्भों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने एवं ग्रामों में ग्राम अदालत आयोजित कर वादों का निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।

पुराने वादों का प्राथमिकता पर करें निस्तारण-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी द्वारा 10 वर्ष से अधिक समय से चकबन्दी प्रक्रिया में लम्बित ग्रामों की ग्रामवार विस्तृत समीक्षा करते हुए चकबन्दी निदेशालय द्वारा जारी प्रारूप-1 से 9 पर ग्रामवार समीक्षा की गयी। ग्रामवार समीक्षा के उपरान्त विभिन्न चकबन्दी न्यायालयों में विचाराधीन वादों के निस्तारण व सेवा निवृत्त/मृतक अधिकारियों, कर्मचारियों के अवशेष देयको के भुगतान व अवशेष आडिट आपत्तियों व सेवा सम्बन्धित प्रकरणों की समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी द्वारा जनता से समन्वय स्थापित कर लक्षित ग्रामों का गुणवत्तापूर्ण कार्य निर्धारित मानक के अनुसार एवं समयान्तर्गत पूर्ण करने तथा विभिन्न चकबन्दी न्यायालयों में विचाराधीन वादों में से पुराने वादों को प्राथमिकता पर निस्तारित करने का निर्देश दिया गया। जनविरोध के कारण बाधित ग्रामों में उप संचालक चकबन्दी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल/बैठक आहूत कर कृषकों के सहयोग से कार्य आगे बढाये जाने तथा विभिन्न पटलों से प्राप्त आई0जी0आर0एस0 संदर्भों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने एवं चकबन्दी अधिकारी/सहायक चकबन्दी अधिकारी को ग्रामों में ग्राम अदालत आयोजित कर वादों का निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व), बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, चकबन्दी अधिकारी व सहायक चकबन्दी अधिकारीगण उपस्थित रहें।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

HUF Registration Services In India
संबंधित बातम्या