Home » देश » UTTARPRADESH » BUDAUN » BUDAUN NEWS:डीएम की अध्यक्षता में थाना कादरचौक में हुआ थाना समाधान दिवस का आयोजन

BUDAUN NEWS:डीएम की अध्यक्षता में थाना कादरचौक में हुआ थाना समाधान दिवस का आयोजन

बदायूँ 28 सितम्बर। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने थाना कादर चौक में थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राप्त 06 शिकायती पत्रों में से एक का मौके पर ही निस्तारण कर दिया तथा शेष में से एक के लिए उपनिरीक्षक व नायब तहसीलदार को मौके पर भेजा तथा एक अन्य प्रकरण में लेखपाल कानूनगो व पुलिस को निस्तारण के लिए भेजा।


जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि संबंधी वादों के निस्तारण में दोनों पक्षों के समक्ष निस्तारण किया जाए। निस्तारण उपरांत सहमति स्वरुप दोनों के हस्ताक्षर लिए जाएं तथा फोटोग्राफी भी कराई जाए। उन्होंने कहा कि भूमि संबंधी वादों के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर उसका निस्तारण प्राथमिकता पर कराएं। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में शिकायतकर्ता की संतुष्टि भी आवश्यक है इस बात का भी ध्यान रखा जाए।
जिलाधिकारी व एसएसपी ने थाना कादरचौक का मुआयना भी किया। उन्होंने वहां अपराध रजिस्टर देखे तथा साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही निर्माणाधीन कैंटीन का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित है इसलिए जो भी फरियादी थाने में आता है वह बड़ी आस के साथ अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए आता है। उसकी बात को धैर्य पूर्वक सुना जाए तथा तत्परता से उसकी समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। किसी भी छोटी से छोटी घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों का अवश्य दी जाए ताकि वह आगे चलकर विकराल रूप ना ले ले।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष कादरचौक उदयवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

HUF Registration Services In India
संबंधित बातम्या