बदायूं में UP 112 और थानों में तैनात स्टाफ की तबादला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहले चरण में UP 112 में तैनात एक दरोगा समेत 21 हेड कांस्टेबल व 49 कांस्टेबल का तबादला हुआ है। इसके एवज में थानों में तैनात 83 पुलिसकर्मियों को UP 112 सेवा में भेजा गया है। कई दिन से इस प्रक्रिया की तैयारी चल रही थी। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह प्रक्रिया और आगे बढ़ाई जाएगी।
SSP ने जारी की तबादला सूची, 3 साल से एक ही पोस्टिंग पर थे
दरअसल, UP 112 में तैनात तमाम पुलिसकर्मी ऐसे हैं, जिन्हें पोस्ट हुए 3 साल या उससे अधिक का समय बीत चुका है। लगातार एक ही ड्यूटी करते हुए परिवर्तन के नाम पर इनका शेड्यूल या PRV बदली जा रही है। नतीजतन यह स्टाफ एक ही ड्यूटी करके थक चुका था। थानों समेत विभिन्न शाखाओं में तबादले के लिए यह स्टाफ प्रयासरत था। आलम यह रहा कि कुछ पुलिसकर्मी इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए विभागीय नियमावली का हवाला देते हुए कोर्ट का रुख भी करने लगे। अफसरों को इसकी जानकारी हुई तो SSP डॉ. ब्रजेश सिंह को पूरी स्थिति से अवगत कराया गया। इस पर SSP ने 3 साल से अधिक समय से UP 112 में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया था। वहीं थानों, चौकियों व अन्य पेशियों, शाखाओं और प्रकोष्ठों में तैनात पुलिसकर्मियों का डाटा भी बनवाया था।
अब शुरू हुए तबादला
गुरुवार देर रात जारी तबादला सूची में SSP ने UP 112 के 71 पुलिसकर्मियों का पुलिस लाइन समेत विभिन्न थानों व शाखाओं में ट्रांसफर किया है। इनमें दरोगा से लेकर हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल व महिला कांस्टेबल शामिल हैं। वहीं संतुलन बनाए रखने के लिए 83 पुलिसकर्मी UP 112 सेवा में भेजे गए हैं।