बदायूं, उत्तर प्रदेश:
उत्तर प्रदेश के बदायूं ज़िले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको चौंका दिया है। यहां पहले तो एक सास अपने दामाद संग भागी थी, लेकिन इस बार मामला उससे भी एक कदम आगे निकल गया — सास अपने समधी के साथ ही फरार हो गई!
सूत्रों के मुताबिक, महिला ने कुछ समय पहले ही अपनी बेटी की शादी की थी। इसी दौरान उसे अपना समधी (दामाद का पिता) इतना भा गया कि दोनों के बीच नज़दीकियाँ बढ़ने लगीं। बताया जा रहा है कि महिला अक्सर अपने समधी को रात में घर बुलाती और तड़के सुबह उसे बाहर निकाल देती थी, ताकि किसी को शक न हो।
लेकिन इस बार मामला कुछ अलग निकला। महिला अपने समधी के साथ न सिर्फ घर से फरार हो गई, बल्कि घर का कीमती सामान और जेवरात भी साथ ले गई। अब परिजन और मोहल्ले वाले हैरान-परेशान हैं और दोनों की तलाश की जा रही है।
पुलिस में मामला दर्ज करा दिया गया है और जांच शुरू हो चुकी है। फिलहाल दोनों की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि प्यार उम्र या रिश्तों की सीमाओं को नहीं मानता, लेकिन कानून और समाज के नियम तो मानने ही पड़ते हैं
