Home » देश » UTTARPRADESH » BUDAUN » BUDAUN: सभी तैयारियां पूर्ण, 04 मई को बदायूं के 07 केंद्रों पर होगी नीट परीक्षा

BUDAUN: सभी तैयारियां पूर्ण, 04 मई को बदायूं के 07 केंद्रों पर होगी नीट परीक्षा

बदायूं, 03 मई।
जनपद में 04 मई को आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) 2025 के सफल संचालन के लिए प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि परीक्षा निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराई जाएगी। इसके लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।

07 परीक्षा केंद्रों पर 2839 परीक्षार्थी होंगे शामिल
जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष जनपद के सात परीक्षा केंद्रों पर कुल 2839 परीक्षार्थी NEET परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को अपराह्न 1:30 बजे तक अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा। किसी भी प्रकार की देरी परीक्षा में भागीदारी से वंचित कर सकती है।

परीक्षा केंद्रों पर सख्त नियम और निगरानी व्यवस्था
परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य की गई है। परीक्षार्थी मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस आदि किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को परीक्षा केंद्र में नहीं ला सकेंगे। परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी रहेगी और प्रत्येक केंद्र पर एक एनटीए पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर) की तैनाती की गई है।

प्रशासनिक सतर्कता और निगरानी टीमों की तैनाती
डीएम ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। परीक्षा केंद्र के 500 मीटर के दायरे में स्थित सभी फोटोकॉपी की दुकानें, साइबर कैफे और पीसीओ परीक्षा अवधि में बंद रहेंगे, जिससे किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि को रोका जा सके।

परीक्षा केंद्रवार परीक्षार्थियों की संख्या इस प्रकार है:

  • केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज, बदायूं – 480 परीक्षार्थी

  • एनएमएसएन दास पीजी कॉलेज, बदायूं – 480 परीक्षार्थी

  • श्री कृष्णा इंटर कॉलेज, बदायूं – 720 परीक्षार्थी

  • पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, बदायूं – 384 परीक्षार्थी

  • पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, बदायूं – 384 परीक्षार्थी

  • पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, शेखूपुर – 288 परीक्षार्थी

  • हाफिज सिद्दीकी इस्लामिया इंटर कॉलेज, बदायूं – 103 परीक्षार्थी

कक्ष व्यवस्था और अनुशासन
प्रत्येक परीक्षा कक्ष में अधिकतम 24 परीक्षार्थियों को बैठने की व्यवस्था की गई है, जिससे शांतिपूर्ण वातावरण और उचित अनुशासन सुनिश्चित किया जा सके। परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी नियमों का पालन सख्ती से कराएं।

नोडल अधिकारी की जानकारी
परीक्षा के नोडल अधिकारी के रूप में केंद्रीय विद्यालय शेखूपुर के प्रधानाचार्य सम्राट कोहली को नियुक्त किया गया है, जो एनटीए के निर्देशों के अनुसार समन्वय स्थापित करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हो।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन
संबंधित बातम्या