बदायूं, 06 जून।
देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद सैनिक मोहित राठौर की पत्नी रूचि को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कनिष्ठ सहायक पद पर नियुक्ति दी गई है। यह नियुक्ति शहीद सैनिक के आश्रित के रूप में प्रदान की गई है।
प्रमुख सचिव, समाज एवं सैनिक कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा आयोजित ऑनलाइन वेबीनार कार्यक्रम के माध्यम से यह नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। नियुक्ति पत्र जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, बदायूं के माध्यम से सौंपा गया।
रूचि, ग्राम सभानगर, पोस्ट इस्लामनगर, तहसील बिसौली, जनपद बदायूं की निवासी हैं। उन्हें जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, बदायूं में समूह ‘ग’ के कनिष्ठ सहायक पद पर नियुक्त किया गया है।
यह नियुक्ति शहीद परिवारों के प्रति सरकार की सम्मान और उत्तरदायित्व की भावना को दर्शाती है, जिससे न केवल आश्रित परिवारों को सम्मानजनक आजीविका मिलती है, बल्कि समाज में सैनिकों के बलिदान को भी उचित मान्यता मिलती है।
