Home » देश » UTTARPRADESH » BUDAUN » BUDAUN: लोक निर्माण विभाग ने 1748 करोड़ रुपए की कार्य योजना शासन को स्वीकृति हेतु भेजी, केंद्रीय राज्यमंत्री ने दिए गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश

BUDAUN: लोक निर्माण विभाग ने 1748 करोड़ रुपए की कार्य योजना शासन को स्वीकृति हेतु भेजी, केंद्रीय राज्यमंत्री ने दिए गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश

बदायूँ, 25 अप्रैल। जनपद बदायूँ में सड़कों के नवनिर्माण, पुनर्निर्माण, सुदृढ़ीकरण, चौड़ीकरण तथा दीर्घ सेतु निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु 174831.30 लाख रुपए (लगभग 1748 करोड़ रुपए) की कार्य योजना तैयार कर शासन को स्वीकृति हेतु प्रस्तावित की है। इस कार्ययोजना पर विचार हेतु शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा ने की।

बैठक में बी.एल. वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और योजनाओं के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधियों का मार्गदर्शन प्राप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के कार्यकाल में 58 हजार किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण हुआ है और जनहित में अनेक विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने उझानी बाईपास और रिंग रोड निर्माण के प्रयासों की भी जानकारी दी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए भेजी गई 2838 करोड़ रुपए की कार्य योजना में से 322 करोड़ रुपए के कार्यों को स्वीकृति मिल चुकी है। साथ ही निर्देश दिया कि 2025-26 की प्रस्तावित कार्य योजना को एनआईसी वेबसाइट पर अपलोड कराया जाए तथा आईजीआरएस आवेदनों के आधार पर प्राप्त मांगों को भी कार्य योजना में सम्मिलित किया जाए।

अधिशासी अभियंता नरेश कुमार ने बताया कि जनपद में 41 ब्लैक स्पॉट्स में से 25 पर कार्य हेतु शासन से स्वीकृति मिल गई है। इसके अलावा प्रमुख जिला मार्गों व अन्य जिला मार्गों के निर्माण हेतु भी कई कार्य स्वीकृत हुए हैं।

प्रस्तावित योजना में कुल 1153.12 किलोमीटर लंबाई के 710 कार्य शामिल हैं, जिनमें सड़क निर्माण, चौड़ीकरण, पुनर्निर्माण, विशेष मरम्मत तथा सेतु निर्माण के कार्य सम्मिलित हैं। इसके अतिरिक्त सेतु निगम द्वारा दीर्घ सेतु निर्माण के 5 कार्यों को भी प्रस्तावित किया गया है।

बैठक में सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी वैभव शर्मा तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन
संबंधित बातम्या