इस वर्ष परशुराम जयन्ती का पर्व 29 अप्रैल को पूरे श्रद्धा और परम्परा के साथ मनाया जायेगा। इस अवसर पर बदायूँ नगर में प्रतिवर्ष की भाँति एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियाँ जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई हैं। शोभायात्रा के दौरान शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेटों की विशेष तैनाती की गई है।
शोभायात्रा का मार्ग
शोभायात्रा की शुरुआत ब्राह्मण धर्मशाला से होगी और यह गोपी चौक, खैराती चौक, शास्त्री चौक, पुराना बाजार, सुभाष चौक, और रजी चौक होते हुए पुनः ब्राह्मण धर्मशाला पर समाप्त होगी।
इस पारंपरिक यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है, इसलिए प्रशासन ने चाक-चौबंद सुरक्षा इंतजाम किए हैं।
मजिस्ट्रेटों की तैनाती
जिला मजिस्ट्रेट अवनीश कुमार राय ने जानकारी दी कि शोभायात्रा में तीन स्तरों पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है:
-
शोभायात्रा के आगे – नगर मजिस्ट्रेट श्री सुरेश कुमार पाल (मो. 9454415832)
-
शोभायात्रा के मध्य – नायब तहसीलदार सदर हेमराज सिंह बोनाल (मो. 8809658588)
-
शोभायात्रा के पीछे – नायब तहसीलदार सदर अमित कुमार (मो. 8887706006)
ये अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट बदायूँ के निर्देशन में कार्य करेंगे और यात्रा के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
