बदायूँ, 17 अप्रैल।
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित ‘कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना’ के अंतर्गत जनपद के दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता के अनुसार ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, स्मार्ट केन, कान की मशीन, एम.आर. किट, लोप्रोसी किट सहित कृत्रिम हाथ-पैर, कैलीपर्स, विशेष जूते आदि निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री प्रणव कुमार पाठक ने बताया कि वे दिव्यांगजन, जिन्हें पिछले तीन वर्षों में इसी प्रयोजन हेतु किसी भी सरकारी अथवा स्थानीय निकाय से लाभ नहीं मिला हो, वे इस योजना के पात्र हैं। शैक्षणिक संस्थानों के नियमित छात्रों के लिए यह अवधि एक वर्ष निर्धारित की गई है।
इच्छुक लाभार्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.divyangjanup.upsdc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण-पत्र (ग्रामीण: ₹46,080 एवं शहरी: ₹56,460 से अधिक न हो), आधार कार्ड, चिकित्सकीय संस्तुति एवं एक रंगीन फोटो अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा।
यह पहल दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
