बदायूं, 23 अप्रैल — जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने बुधवार को बदायूं-कासगंज के बीच निर्माणाधीन नेशनल हाईवे का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के परियोजना निदेशक उत्कर्ष शुक्ला समेत कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। डीएम ने मेडिकल चौक और उझानी बाईपास सहित विभिन्न निर्माण स्थलों का दौरा कर कार्य की प्रगति और गुणवत्ता का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता के मानकों के अनुरूप पूरे किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि नियमित निरीक्षण और प्रगति की समीक्षा करते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बरेली से मथुरा तक के लगभग 200 किलोमीटर लंबे मार्ग को अपग्रेड कर फोरलेन नेशनल हाईवे में बदला जा रहा है। इस परियोजना को चार पैकेजों में विभाजित किया गया है:
-
प्रथम पैकेज: मथुरा से हाथरस (निर्माणकर्ता: PNC इंफ्रा व अन्य)
-
द्वितीय पैकेज: हाथरस से कासगंज (निर्माणकर्ता: GR इंफ्रा)
-
तृतीय पैकेज: कासगंज से बदायूं (निर्माणकर्ता: GR इंफ्रा)
-
चतुर्थ पैकेज: बदायूं से बरेली (निर्माणकर्ता: धारीवाल कंस्ट्रक्शन)
बदायूं से कासगंज की दूरी लगभग 56 किलोमीटर है, जिसे फोरलेन हाईवे में तब्दील किया जा रहा है। इस परियोजना के पूर्ण हो जाने के बाद न केवल यातायात की सुविधा में वृद्धि होगी, बल्कि क्षेत्रीय पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
डीएम अवनीश कुमार राय ने कहा, “यह परियोजना आमजन के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगी। प्रशासनिक अधिकारियों एवं NHAI के अभियंताओं को चाहिए कि वे समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण करते रहें और गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए।”इस निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वैभव शर्मा समेत अन्य संबंधित अधिकारी एवं विभागीय कर्मचारी भी उपस्थित थे।
