Home » देश » UTTARPRADESH » BUDAUN » BUDAUN: डीएम ने किया आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

BUDAUN: डीएम ने किया आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बदायूं, 17 मई:

जिलाधिकारी अवनीश राय ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत ब्लॉक सहसवान के ग्राम खैरपुर खैराती स्थित पीएम श्री संविलियन विद्यालय में स्थापित आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। यह केंद्र शासन की योजना के अंतर्गत लर्निंग लैब के रूप में विकसित किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने केंद्र में शासन द्वारा निर्धारित 18 बिंदुओं के अंतर्गत कराए गए कार्यों का बारीकी से जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में पांच आदर्श आंगनबाड़ी केंद्रों को लर्निंग लैब के रूप में विकसित किया जा रहा है, ताकि अन्य गांवों के प्रधान और अधिकारी इनसे प्रेरणा लेकर अपने क्षेत्र में भी इसी तरह की सुविधाएं विकसित कर सकें।

जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि आदर्श आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए शासन द्वारा 18 महत्वपूर्ण बिंदु तय किए गए हैं। इनमें सुरक्षित पेयजल, ओवरहेड टैंक के साथ नल-जल सुविधा, बाल मैत्री व महिला शौचालय, शौचालय में टाइल्स, आंगनबाड़ी केंद्र में पुताई व पेंटिंग, आंतरिक व बाहरी विद्युत व्यवस्था, चाहरदीवारी, दिव्यांग शौचालय, रैंप और रेलिंग आदि की व्यवस्थाएं शामिल हैं। साथ ही बच्चों के लिए कम ऊंचाई के डेस्क-बेंच की भी व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र कम से कम 56 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में होना अनिवार्य है।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सहसवान प्रेमपाल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।
यह पहल जिले में बाल शिक्षा एवं पोषण की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन
संबंधित बातम्या