Home » देश » UTTARPRADESH » BASTI : हरैया तहसील में मंडलायुक्त व डीआईजी बस्ती द्वारा जनसुनवाई एवं निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

BASTI : हरैया तहसील में मंडलायुक्त व डीआईजी बस्ती द्वारा जनसुनवाई एवं निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

बस्ती, 19 अप्रैल 2025:
आज संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मंडलायुक्त बस्ती एवं डीआईजी बस्ती श्री दिनेश सिंह द्वारा तहसील हरैया में जनसुनवाई आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने आम जनता की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान मंडलायुक्त और डीआईजी ने कहा कि समाधान दिवस का उद्देश्य आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता पर सुनना और उनका शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करना है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि हर शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उसका निष्पक्ष निस्तारण किया जाए।

हरैया थाना एवं पिंक बूथ का आकस्मिक निरीक्षण

जनसुनवाई के उपरांत डीआईजी बस्ती ने थाना हरैया एवं पिंक बूथ का आकस्मिक निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, रिकॉर्ड संधारण, महिला हेल्प डेस्क की स्थिति तथा आमजन से पुलिस व्यवहार की समीक्षा की।

उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर पिंक बूथ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। डीआईजी ने कहा कि महिला सुरक्षा, कानून व्यवस्था तथा जनता के साथ संवेदनशील व्यवहार पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

मंडलायुक्त एवं डीआईजी के निरीक्षण से प्रशासनिक अमले में चुस्ती देखी गई और मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन
संबंधित बातम्या