Home » देश » UTTARPRADESH » BAREILLY » BAREILLY NEWS : 7 सूत्रीय मांगों को लेकर आशा बहुओं का प्रदर्शन

BAREILLY NEWS : 7 सूत्रीय मांगों को लेकर आशा बहुओं का प्रदर्शन

बरेली में आज ऑल इंडिया आशा बहू सेवा संघ की जिला अध्यक्ष रामश्री गंगवार बड़ी संख्या में आशाओं के साथ सीएमओ ऑफिस में धरना प्रदर्शन किया और 7 सूत्री मांगों को लेकर सीएमओ को ज्ञापन दिया।जिला अध्यक्ष रामश्री गंगवार ने सीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह को बताया आशा व संगिनी बहने धूप बारिश सभी स्थितियों में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों को पूरे मेहनत व लगन से करती है।ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सम्बंधी राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं महिलाओं, बच्चों, बुर्जुगों की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं की देख-रेख करने बाली आशा बहुओं की सरकार से उनकी कई मांगे है।आशा बहुओं ने प्रधानमंत्री मंत्री मातृत्व बंधन योजना की प्रोत्साहन राशि का पूर्ण भुगतान देने के साथ ,सभी चिकित्सालयों जिला अस्पताल सीएचसी पर आशाओं को रात्रि विश्राम हेतु अलग कमरा देने की व्यवस्था की जाए।

किसी भी राष्ट्रीय प्रोग्राम के लिए एक दिन का मानदेय न्यूनतम ( एक मजदूर की मजदूरी से कम न हो) दिया जाए। आशा बहनों द्वारा बनाई गई आभार आई डी का पूर्ण भुगतान नहीं हुआ है। वह दिया जाए। साथ ही आशा बहनों के परिवार को आयुष्मान भारत योजना में जोड़ा जाए।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और शहरी योजना का लाभ प्राथमिकता के रूप में दिया जाए। 14 सालों से लागू जननी सुरक्षा योजना के 600 रुपये को बढ़ाकर 1500 रूपये किया जाए। जो पैसा बकाया है उसका भुगतान समय से किया जाए। ज्ञापन देने बालो में रामवती , सीमा , कमलेश , रामसनेही , नन्नी देवी कमलेश , संतोष कुमारी ,ममता देवी , विनिता , बिमला , रेखा , सरस्वती , मिथलेश , कुसुम लता , प्रेमवती , सुनीता देवी , सुमन देवी नत्थो देवी , रूसी चौधरी, मुन्नी शर्मा , चमन रानी सुधा देवी आदि मौजूद रही।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

HUF Registration Services In India
संबंधित बातम्या