Home » देश » UTTARPRADESH » BAREILLY » BAREILLY NEWS: रोजगार सेवकों ने मांगा राज्य कर्मचारी का दर्जा

BAREILLY NEWS: रोजगार सेवकों ने मांगा राज्य कर्मचारी का दर्जा

बरेली, राज्य कर्मचारी का दर्जा देने की मांग को लेकर रोजगार सेवकों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। ग्राम रोजगार सेवक वेलफेयर एसोसिएशन की अगुवाई में गांधी उद्यान से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्ट्रेट उदित पवार को सौंपा।

गांधी उद्यान में जिलाध्यक्ष गंगादीन की अगुवाई रोजगार सेवकों की मीटिंग हुई। गांधी उद्यान से हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर रोजगार सेवकों ने पैदल मार्च शुरू किया। कलेक्ट्रेट गेट

पर जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने 10 सूत्रीय मांग पत्र डिप्टी कलेक्टर को दिया। जिसमें ग्राम पंचयतों में सहायक सचिव और ग्राम विकास सहायक का पद सृजित कर रोजगार सेवकों को समायोजित करने की मांग की। रोजगार सेवकों ने राज्य कर्मचारी का दर्जा और मानदेय 24 हजार रुपये करने की मांग की। राजस्थान, उड़ीसा और हिमांचल प्रदेश की तरह रोजगार सेवकों को नियमित करने को कहा। रोजगार सेवकों के मानदेय के भुगतान के लिए अलग से बजट और ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत कराए जाने वाले कार्यों का पासवर्ड भुगतान के लिए डोंगल देने की मांग भी

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

HUF Registration Services In India
संबंधित बातम्या