बरेली के सिरौली थाना में सोमवार देर रात सड़क हादसे में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जेई अपनी स्कूटी से घर जा रहे थे। तभी खड़े टैंकर में स्कूटी घुस गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में पहुंचने से पहले जेई की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक चंदौली जिले के चकिया थाना क्षेत्र के गांव बलिया खुर्द निवासी शशि प्रकाश गुप्ता (30) पुत्र मोहन गुप्ता की सोमवार रात बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि शशि प्रकाश गुप्ता लगभग ढाई साल से बदायूं के बिसौली इलाके में किराए के मकान में रहते थे।
वर्तमान में वह सिरौली के रुदायन स्थित विद्युत सब स्टेशन पर जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात थे। बीती रात वह विद्युत सब स्टेशन से अपनी बाइक से घर लौट रहे थे तभी बिसौली इस्लामनगर रोड पर उनकी स्कूटी सड़क किनारे खड़े एक टैंकर से टकरा गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए सीएचसी बिसौली में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर ने अस्पताल पहुंचने पर उन्हें देखते मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।