Home » देश » UTTARPRADESH » BAREILLY » BAREILLY NEWS: दोस्तों संग मिलकर लगाया जहर का इंजेक्शन, पुलिस को सुनाई लूट की झूठी कहानी

BAREILLY NEWS: दोस्तों संग मिलकर लगाया जहर का इंजेक्शन, पुलिस को सुनाई लूट की झूठी कहानी

बरेली में पत्नी को जहर का इंजेक्शन देकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पीएसी जवान ने अवैध संबंधों का विरोध करने पर वारदात को अंजाम दिया। उसने पत्नी की हत्या में दो दोस्तों की भी मदद ली थी। पुलिस ने उसे और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। मामला बिथरी चैनपुर की है।

रवि पीएसी जवान है। वह रामपुर के मिल्क थाना क्षेत्र में परिवार के साथ रहता है। फरीदपुर इनायत खां के जंगल में 23 फरवरी को उसकी कार मिली थी। उसमें पत्नी मीनू बेहोशी की हालत में थी। जबकि वह खेत में पड़ा हुआ था। उसने फोन करके पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने उसकी पत्नी मीनू को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जब पीएसी जवान से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया।

उसने बताया- दो साथियों के साथ मिलकर जहर का इंजेक्शन देकर पत्नी की हत्या की थी। उसने पुलिस से झूठ बोला कि पत्नी किसी व्यक्ति से फोन पर बातचीत करती थी। जिस वजह से उसने उसे कई बार समझाया जब वो नहीं मानी तो उसने उसे मार डाला। वहीं जब पुलिस ने रवि की कॉल डिटेल खंगाली तो पता चला कि रवि किसी महिला से लगातार बात कर रहा था। रवि की पत्नी को पता चल गया था कि उसका किसी महिला से अफेयर चल रहा है। जिसका वो विरोध करती थी, इसलिए उसने उसे मार डाला।

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल जहर का इंजेक्शन भी बरामद किया

इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपी पति रवि और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी निशानदेही पर जहर का इंजेक्शन भी बरामद कर लिया है। पुलिस अभी घटना में शामिल उसके एक और दोस्त की तलाश कर रही है।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन
संबंधित बातम्या