Home » देश » UTTARPRADESH » BAREILLY » BAREILLY NEWS:मुखबिर की सूचना को आरोपियों को दी; SSP ने 2 कर्मियों को किया सस्पेंड

BAREILLY NEWS:मुखबिर की सूचना को आरोपियों को दी; SSP ने 2 कर्मियों को किया सस्पेंड

बरेली में पुलिसकर्मियों ने खाकी को शर्मसार करने का काम किया है। पुलिसवालों की गौतस्करों से साठगांठ सामने आई है। जिसके बाद एसएसपी ने दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए है। इन दोनों ने गोतस्कर से अपनी दोस्ती निभाई और उसे सूचना देने वाले मुखबिर का नाम बता दिया। जिससे मुखबिर की जान को खतरा है।

हाफिजगंज थाने में तैनात है दोनों पुलिसकर्मी एसएसपी अनुराग आर्य ने गम्भीर आरोपों के चलते थाना हाफिजगंज में नियुक्त दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन पुलिसकर्मियों पर अपने कर्तव्यों में लापरवाही और अनुशासनहीनता के गंभीर आरोप लगे हैं।

दोनों पुलिसकर्मी, उपनिरीक्षक आदित्य सिंह और आरक्षी सचिन धामा, पर आरोप है कि उन्होंने पुलिस की गोपनीय हेल्पलाइन पर मिली सूचना का दुरुपयोग किया। इन पर आरोप है कि उन्होंने अपराधियों के संबंध में सूचना देने वाले मुखबिर की पहचान गोकशी के अपराधों में संलिप्त तस्करों को बता दी।

मुखबिर की जान को खतरा

मुखबिर की पहचान उजागर होने के कारण उसकी जान को खतरा पैदा हो गया। इस कृत्य से न केवल मुखबिर की सुरक्षा प्रभावित हुई, बल्कि पुलिस विभाग की गोपनीयता भी भंग हुई।

एसएसपी ने इसे पुलिस की कार्यप्रणाली और गोपनीयता के खिलाफ मानते हुए दोनों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की। उन्होंने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और विभागीय जांच शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

एसएसपी 100 से अधिक पुलिसकर्मियों पर कर चुके है कार्यवाही

गौरतलब है कि एसएसपी अनुराग आर्य पिछले 6 महीने में 100 से अधिक लापरवाह और भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही कर चुके है। ऐसे पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के साथ ही विभागीय जांच भी दिए है। इसके अलावा दो भ्रष्ट पुलिसकर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृति भी दी गई है।

एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा,“किसी भी पुलिसकर्मी को अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता की अनुमति नहीं दी जाएगी। लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बरेली में कई बार हो चुकी है गोकशी की घटनाएं

गौरतलब है कि गौकशी के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस प्रशासन को सख्त चेतावनी है कि गौकशी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लेकिन इस घटना ने साफ कर दिया है कि पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से ही गोकशी की घटनाएं होती है। बरेली में गोकशी की घटनाओं को लेकर कई बार कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हुए। गौकशी की घटनाओं को लेकर हिंदू संगठन कई बार हंगामा कर चुके है।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन
संबंधित बातम्या