Home » देश » UTTARPRADESH » BAREILLY » BAREILLY : बरेली पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ में 03 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, चोरी का ट्रक, तमंचा व कारतूस बरामद

BAREILLY : बरेली पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ में 03 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, चोरी का ट्रक, तमंचा व कारतूस बरामद

बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए बीती रात्रि 25/26 अप्रैल 2025 को पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक चोरी का कैंटर ट्रक, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस तथा चाबियों का गुच्छा बरामद किया है।

प्रभारी निरीक्षक धनञ्जय कुमार पाण्डेय को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति भरतौल रोड पर चोरी का ट्रक बेचने की फिराक में हैं। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर अभियुक्तों को पकड़ने का प्रयास किया, जिस पर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त रहीम उर्फ बाबू उर्फ बट्टा पुत्र राफेदीन (निवासी ग्राम चंदोई, थाना इस्लामनगर, जनपद बदांयू, वर्तमान पता दक्षिणी दिल्ली) के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल बरेली भेजा गया।

घटनास्थल से दो अन्य अभियुक्त, सहजान पुत्र साहिद एवं साकिब पुत्र इदरीश, दोनों निवासी भवानीपुर खल्ली, थाना सहसवान, जनपद बदांयू, को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक 315 बोर तमंचा, एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस, चोरी किया गया कैंटर ट्रक (नं0 DL1GE0610) व चाबियों का गुच्छा बरामद किया।

पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे अलग-अलग प्रकार की चाबियों की मदद से सड़क किनारे खड़े ट्रकों का लॉक खोलकर वाहन चोरी करते थे। बरामद ट्रक को तीनों ने दिल्ली से चोरी किया था और बेचने के इरादे से बरेली लाए थे। अभियुक्तों के पुराने आपराधिक इतिहास एवं अन्य घटनाओं में संलिप्तता के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इस मुठभेड़ व गिरफ्तारी में थाना बारादरी के प्रभारी निरीक्षक श्री धनञ्जय कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक श्री जगत सिंह, उपनिरीक्षक श्री कुशलपाल सिंह, उपनिरीक्षक श्री सनी चौधरी, हे0कां0 आशीष कुमार, कां0 सिद्धांत चौधरी, कां0 अवनीश कुमार तथा कां0 मनोज कुमार की प्रमुख भूमिका रही।

पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बारादरी पर मु0अ0सं0 413/25 धारा 109(1)/317(2)/3(5) भारतीय दंड संहिता तथा 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की है।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन
संबंधित बातम्या