Home » देश » UTTARPRADESH » BAREILLY » BAREILLY अलीगंज ,लापता 3 बच्चियों में से 2 सकुशल बरामद, पुलिस की त्वरित कार्रवाई

BAREILLY अलीगंज ,लापता 3 बच्चियों में से 2 सकुशल बरामद, पुलिस की त्वरित कार्रवाई

थाना अलीगंज, बरेली क्षेत्र में शुक्रवार को तीन छात्राएं स्कूल से घर वापस नहीं लौटीं, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।

अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, सुश्री अंशिका वर्मा के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने तेजी दिखाते हुए 6 टीमें गठित कीं। इन टीमों ने सुराग जुटाने और तलाशी के लिए क्षेत्र में सघन अभियान चलाया। पुलिस की तत्परता और तकनीकी सहायता से अब तक दो बच्चियों को सकुशल बरामद कर लिया गया है।

शेष एक बच्ची की तलाश जारी है और पुलिस टीमें उसके सुराग के लिए लगातार प्रयासरत हैं। एएसपी दक्षिणी सुश्री वर्मा ने बताया कि बरामद बच्चियों से पूछताछ की जा रही है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

पुलिस की इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई को स्थानीय लोगों ने सराहा है। प्रशास

न का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और शेष बच्ची को भी जल्द सुरक्षित खोज लिया जाएगा।

namesteyindia
Author: namesteyindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मनोरंजन
संबंधित बातम्या