बरेली, 11 अप्रैल 2025
औषधि विभाग बरेली मंडल और थाना बारादरी पुलिस की संयुक्त टीम ने 10 अप्रैल को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली व री-पैकेज किए गए ब्रांडेड कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स के अवैध कारोबार का खुलासा किया है। गोपनीय सूचना के आधार पर की गई इस छापामार कार्रवाई में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
सहायक आयुक्त औषधि बरेली मंडल के निर्देश पर औषधि निरीक्षक, बरेली एवं थाना बारादरी पुलिस बल की टीम ने जनपद बरेली स्थित कृष्णा वाटिका में छापा मारकर भारी मात्रा में नकली कॉस्मेटिक उत्पाद बरामद किए। पकड़े गए अभियुक्त का नाम करन साहनी पुत्र सुनील साहनी (हाल निवासी गांधी नगर, बरेली एवं स्थायी निवासी आवास विकास कॉलोनी, सीतापुर) है, जो ब्रांडेड कंपनियों के उत्पादों की एक्सपायरी डेट, बैच नंबर और MRP बदलकर अवैध रूप से उनका विक्रय एवं भंडारण कर रहा था।
छापे के दौरान 320 गत्ता पेटी, 38 प्लास्टिक बोरे, विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के प्रिंटेड लेबल, स्टिकर, थिनर, पैकिंग मशीन समेत भारी मात्रा में नकली उत्पाद जब्त किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है। सभी सामग्री को नियमानुसार सीज कर दिया गया है।
करन साहनी के विरुद्ध थाना बारादरी में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4)/338/340(2), ट्रेड मार्क अधिनियम 1999 की धारा 103/104, कापीराइट अधिनियम 1957 की धारा 63/65 एवं औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 की धारा 18/27 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
जांच के दौरान संदेहास्पद 8 नमूने विश्लेषण हेतु संग्रहित किए गए हैं जिन्हें राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात दोषियों के विरुद्ध माननीय न्यायालय में अभियोजन की कार्यवाही की जाएगी।
