बदायूँ, 11 अप्रैल 2025: थाना उसावाँ क्षेत्र के ग्राम नगरिया चिकन में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और दो मासूम बच्चियाँ घायल हो गईं। यह घटना उस समय हुई जब उमेशचन्द्र उर्फ राहुल (40 वर्ष) अपने मकान की दूसरी मंजिल पर आतिशबाजी का सामान एकत्रित कर रखे हुए था। शाम 6 बजे के करीब अचानक विस्फोट हो गया, जिससे मकान की छत का लिंटर गिर गया।
मलबे में दबकर उमेशचन्द्र और मनोज (35 वर्ष), पुत्र श्रीपाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं पास में खेल रहीं दो बच्चियाँ – सलोनी (5 वर्ष) और किरण (6 वर्ष), पुत्री ओमेन्द्र – घायल हो गईं।
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ मौके पर पहुँचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों का जायज़ा लिया और घायलों को तत्काल उपचार दिलाने के निर्देश दिए।
घायल बच्चियों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी म्याऊँ में भर्ती कराया गया है। प्रभारी चिकित्साधिकारी को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है।
जिलाधिकारी ने बताया कि घटना की जाँच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि आतिशबाजी का संग्रह अवैध रूप से किया गया था या नहीं। गाँव में फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है।
अगर आप इसे किसी अख़बार या डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के अनुसार थोड़े और फॉर्मल या ब्रेकिंग न्यूज़ टोन में चाहते हैं, तो बताइए, मैं उसी हिसाब से एडिट कर सकता हूँ।
